दिल्ली: सभी जिला अदालतों में आज भी वकीलों की हड़ताल, HC-SC पर असर नहीं

तीस हजारी कोर्ट समेत दिल्ली की सभी जिला अदालतों में आज भी वकील हड़ताल पर हैं. किसी भी कोर्ट में जज के सामने वकील न तो खुद पेश हो रहे हैं और न ही मुवक्किलों को कोर्ट परिसर के अंदर जाने दिया जा रहा है.

Advertisement
शनिवार को तीस हजारी में पुलिस और वकीलों के बीच हुई थी झड़प (फाइल फोटो-ANI) शनिवार को तीस हजारी में पुलिस और वकीलों के बीच हुई थी झड़प (फाइल फोटो-ANI)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

  • तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की हड़ताल जारी
  • हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में काम नहीं प्रभावित

तीस हजारी कोर्ट समेत दिल्ली की सभी जिला अदालतों में आज भी वकील हड़ताल पर हैं. किसी भी कोर्ट में जज के सामने वकील न तो खुद पेश हो रहे हैं और न ही मुवक्किलों को कोर्ट परिसर के अंदर जाने दिया जा रहा है.

वकीलों की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट में हमला करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट में इस हड़ताल का कोई असर नहीं है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में और दिनों की तरह कोर्ट में मामलों की सुनवाई चल रही है.

Advertisement

पुलिस और वकीलों के बीच जारी हिंसक झड़प थम नहीं रही है. वकीलों से मारपीट के बाद अब पुलिसकर्मी भी धरना दे रहे हैं. मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

जवान अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैं और वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस जवानों की मांग है कि वकीलों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए, उन्हें लगातार डर बना हुआ कि शहर में कहीं पर भी उन पर हमला हो सकता है.

प्रदर्शन कर रहे पुलिस जवानों से DCP ने अपील की है कि अभी कोर्ट का ऑर्डर आया है, आप लोग संयम रखें. सीनियर लेवल पर इस मसले पर चर्चा चल रही है, लेकिन जवान यहां प्रदर्शन ना करें और अपनी ड्यूटी पर लौटें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement