सर्दियों में वुडेन फ्लोर की ऐसे करें देखभाल

वुडेन फ्लोर देखने में बहुत सुंदर और आकर्षक लगता है. पर सर्दियों में इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. यहां जानें कि वुडेन फ्लोर की केयर कैसे की जा सकती है.

Advertisement
Wooden Floor Wooden Floor

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

इन दिनों वुडेन फ्लोर ट्रेंड में हैं. अगर आपके घर में भी वुडेन फ्लोरिंग है तो जान लेना जरूरी है कि आप उसकी देखभाल कैसे कर सकते हैं. ताकि वह ज्यादा दिनों तक टिके और उसकी खूबसूरती पर भी समय का प्रभाव न पड़े. खासतौर से सर्दियों में वुडेन यानी कि हार्डवुड फ्लोर को नुकसान पहुंचने की आशंका ज्यादा होती है. सर्दी में लकड़ी से बने फर्श को मेनटेन रखने के लिए ये सुझाव आजमा सकते हैं.

Advertisement

रहना है बीमारी से दूर तो घर में लगाएं ये पौधे

कम नमी का स्तर होने पर वुड फ्लोर में सिकुड़न हो सकता है, जिससे दरारे या फर्श के बीच में खाली जगह बन जाती है. इसलिए घर में थर्मोस्टेट लगाना चाहिए, जिससे तापमान नियंत्रित रहे, अक्सर थर्मोस्टेट के तापमान को बढ़ाना या घटाना नहीं चाहिए.

कितने सुरक्षित हैं माइक्रोवेव सेफ कंटेनर्स!

फर्श की चमक को बरकरार रखने के लिए खुद के जूते शू रैक में रखें. अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से भी जूतों को दरवाजे पर खोल कर घर के अंदर आने की रिक्वेस्ट करें.

घर के जिन हिस्सों में ज्यादा आवाजाही रहती है, वहां फर्श पर कालीन, दरी या फ्लोर मैट बिछा दें. इससे गंदे जूतों, गंदे पैरों के साथ गंदगी फैलने की आशंका कम हो जाती है.

एक चुटकी नमक से दूर होगी घर की निगेटिविटी

Advertisement

नींबू के ये 7 उपाय चमकाएंगे पूरा घर

फर्श पर पानी, धूल, कीचड़ होने या नमक आदि गिर जाने पर इसे मुलायम तौलिया से साफ करें. धूल, मिट्टी से बचाने के लिए रोजाना वैक्यूम क्लीनर या झाड़ू से साफ करें. क्योंकि ऐसा नहीं करने से फर्श पर निशान पड़ सकते हैं और फर्श की चमक भी खो सकती है. फर्श को साफ करने के लिए फ्लोर क्लीनर और चमक बनाए रखने के लिए अच्छी कंपनी का वैक्स पॉलिश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement