जेईई मेन एग्‍जाम में सफलता के पांच टिप्‍स

जेईई मेन 2015 ऑफलाइन एग्जाम में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में अपनाएं ये पांच टिप्‍स जो दिलाएंगे सफलता:

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

जेईई मेन 2015 ऑफलाइन एग्जाम में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में अपनाएं ये पांच टिप्‍स जो दिलाएंगे सफलता:

1. स्‍टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपना संतुलित रुटीन बनाएं. देर रात तक जागने से बचें, यह ध्यान रखें कि जेईई मेन के लिए सिलेबस का हर हिस्सा पढ़ना जरूरी है.
2. रोज 6 घंटे पढ़ने की आदत डालें. तीन घंटे के बाद आधे घंटे का एक ब्रेक लें. अच्छा यह रहेगा कि सुबह 9.30 से 3.30 बजे तक स्टडी के लिए एक रूटीन बना लें. परीक्षा से कुछ समय पहले ओवर स्टडी या लंबे समय तक बैठकर रिवीजन न करें.
3. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक पढ़ें, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि सिर्फ एनसीईआरटी किताबें पढ़ना ही पर्याप्त नहीं है. प्रॉब्लम प्रैक्टिस और थियरी ब्रीफ के लिए दूसरी अच्छी किताबें भी पढ़ें. नियमित एक्सरसाइज सॉल्व करें.
4. अंतिम 10-12 दिनों में मल्टीपल सवालों को सॉल्व करें, क्योंकि जेईई एडवांस्ड की अपेक्षा जेईई मेन में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल ज्‍यादा जरूरी होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement