पुराने बर्तनों को नया बनाने का ये है आसान तरीका

अगर आपके किचन के बर्तन भी पुराने हो गए हैं और उन पर जलने का दाग जम गया है तो चिंता न करें. क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं पुराने बर्तनों को नये जैसा बनाने का नयाब तरीका.

Advertisement
बर्तनों की करें सफाई बर्तनों की करें सफाई

बर्तन चमकाना बड़ा मुश्क‍िल काम है. उस पर अगर बर्तन जल जाए तो और मुसीबत हो जाती है. अगर आपके बर्तन भी जल गए हैं और अपनी उम्र से कुछ ज्यादा ही पुराने लगने लगे हैं तो यहां उन्हें नया बनाने के तरकीब लेकर हम आए हैं.

रोटी से साफ करें जूते, टी बैग से मिटाएं बदबू!

यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं, जिससे आपके बर्तन और आपका किचन चमकने लगेगा.

Advertisement

कांच के बर्तन और कप की सफाई के लिए रीठे के पानी का इस्तेमाल करें.

बर्तनों पर जमे मैल को साफ करने के लिए पानी में थोड़ा-सा सिरका व नींबू का रस डालकर उबाल लें.

पीतल के बर्तन साफ करने के लिए नींबू को आधा काट लें व इस पर नमक छिड़ककर बर्तनों पर रगड़ने से वे चमकने लगते हैं.

एक चुटकी नमक और नींबू से चमकाएं बाथरूम, जानें कैसे...

एल्यूमीनियम के बर्तनों को चमकाने के लिए बर्तन धोने वाले पाउडर में थोड़ा-सा नमक मिलाकर बर्तनों को साफ करें.

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए उसमें एक प्याज डालकर अच्छी तरह उबाल लें. फिर बर्तन साबुन से साफ करें.

वुलेन से दाग निकलने का ये है सबसे आसान तरीका

चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने के लिए सिरका कपड़े में लेकर रगड़ें, फिर साबुन से अच्छी तरह धोएं.

Advertisement

प्रैशर कुकर में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए कुकर में पानी, 1 चम्मच वॉशिंग पाउडर व आधा नींबू डालकर उबाल लें. बाद में बर्तन साफ करने की वाले स्क्रबर से हल्का रगड़कर साफ कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement