नई जॉब के लिए झूठ न बोलें, वेरिफेकेशन में बिगड़ सकता है मामला...

अगर आप जॉब चेंज करने के बारे में सोच रहे हैं तो कहीं भी एप्लाई करते समय झूठ न बोलें. अगर मामला फंस गया तो नौकरी जाने के साथ आपकी इमेज भी खराब हो सकती है...

Advertisement
New Job New Job

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

जॉब के लिए अप्लाई करते वक्त हम अक्सर हड़बड़ाहट में होते हैं. इस दौरान जाने-अनजाने में हम कई गलतियां कर बैठते हैं. कई बार अपनी क्वालिटीज का बखान करनी ही हमारे लिए भारी पड़ जाता है.

लोग अपने CV में और इंटरव्यू के दौरान ऐसी बहुत सी गलतियां कर देते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. इसलिए खुद को ज्यादा स्मार्ट ना समझे क्योंकि कोई भी कंपनी आपको लेने से पहले आपका पूरा वेरिफिकेशन कराएगी. जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें-

Advertisement

झूठ ना बोलें: जॉब के लिए आवेदन करते समय कभी भी फर्जी सर्टिफिकेट, एम्पलॉयमेंट लेटर और सैलरी स्लिप ना दिखाएं. अगर आप ऐसा करते हैं और आपके बॉस को पता चल गया तो आप नौकरी से तो हाथ धो ही बैठेंगे साथ ही आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

इसलिए अगर आपको नौकरी की जरूरत है तो कोई रिस्क ना लें और सरल और सहज रहें. अपने CV में भी गलत जानकारी देने और अपने अनुभव को जरूरत से ज्यादा बताने से बचें.

ये वेरिफिकेशन कैसे होते हैं?

पता वेरिफिकेशनः आपने अपने CV में जो पता दिया है, आपकी कंपनी वहां जा कर आपके बारे में पता लगवाती है. आपके घर के आस-पास के लोगों से आपके बारे में फीडबैक लेती है. ऐसे में झूठ बोलना आप पर भारी पड़ सकता है.

Advertisement

एजुकेशनल वेरिफिकेशनः आपने जिस इंस्टीट्यूट से डिग्री या डिप्लाेमा लिया है, वहां आपके प्रमाण पत्रों को भेजकर आपके डॉक्यूमेंट्स को भी वेरिफाई कराया जाता है.

पिछली कंपनी का वेरिफिकेशनः आपने पहले जहां काम किया है, आपका मालिक वहां ई-मेल या फोन के माध्यम से वहां संपर्क करता है और आपके बारे में जानकारी हासिल करता है. आपने जॉब क्यों छोड़ी, आपका व्यवहार वहां कैसा था- इन सब बातों का पता आपका मालिक जरूर करता है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement