खतरनाक है बच्चे को दोपहर में सुलाना

अक्सर परिवारों में बच्चों को दोपहर के वक्त सुला दिया जाता है. बच्चे को सुलाने की बहुत से कारण होते हैं. कई बार तो मांएं अपना काम निपटाने के लिए ऐसा करती हैं. हालांकि बच्चे का आराम इस मामले में सबसे बड़ा कारण माना जाता है.

Advertisement
baby care baby care

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

अक्सर परिवारों में बच्चों को दोपहर के वक्त सुला दिया जाता है. बच्चे को सुलाने की बहुत से कारण होते हैं. कई बार तो मांएं अपना काम निपटाने के लिए ऐसा करती हैं. हालांकि बच्चे का आराम इस मामले में सबसे बड़ा कारण माना जाता है.

अक्सर लोगों को लगता है कि बच्चा जितना अधिक सोएगा उतना ही अधिक स्वस्थ रहेगा. लेकिन हाल में हुए एक शोध में कहा गया है कि दो साल से अधिक उम्र के बच्चे को दोपहर में सुलाना बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है.

Advertisement

शोधकर्ताओं का कहना है कि दिन में सोने से उसकी रात की नींद भी प्रभावित होती है. क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के केरन थोर्प के नेतृत्व में हुए इस शोध में कहा गया है कि रात की नींद बच्चे के लिए बहुत जरूरी होती है.

इससे उसका विकास जुड़ा हुआ होता है. लेकिन दोपहर में सो जाने से उसकी रात की नींद खराब हो जाती है और उसमें अनियमितता आ जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement