सरकार के फैसले से निराश टिकटॉक स्टार, 20 हजार वीडियो कर चुके थे अपलोड

जीपी मुत्थु अब तक टिकटॉक पर 20 हजार से अधिक वीडियोज अपलोड कर चुके हैं. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, हर सुबह मैं सबसे पहले टिकटॉक ही चेक करता था. आज सुबह जब मैंने देखा कि भारत सरकार ने टिकटॉक बैन कर दिया है तो मैं बहुत निराश हो गया था.

Advertisement
जीपी मुत्थु सोर्स फेसबुक जीपी मुत्थु सोर्स फेसबुक

अक्षया नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

मोदी सरकार ने टिकटॉक समेत चीन की 59 एप्स को देश में बैन कर दिया है. टिकटॉक भारत में बेहद लोकप्रिय एप के तौर पर जानी जाती हैं और इस प्लेटफॉर्म पर कई लोग जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं जीपी मुत्थु. जीपी पेशे से कारपेंटर हैं और भारत में टिकटॉप के सबसे चर्चित चेहरों में शुमार हैं. तमिलनाडु के रहने वाले जीपी के टिकटॉक पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे इस एप के बैन होने से काफी निराश हैं.

Advertisement

तुतिकोरीन जिले के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले जीपी अब तक इस प्लेटफॉर्म पर 20 हजार से अधिक वीडियोज अपलोड कर चुके हैं. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, हर सुबह मैं सबसे पहले टिकटॉक ही चेक करता था. आज सुबह जब मैंने देखा कि भारत सरकार ने टिकटॉक बैन कर दिया है तो मैं बहुत निराश हो गया था. ये सिर्फ एक एंटरटेन्मेन्ट प्लेटफॉर्म है और इससे कई लोगों का तनाव भी कम होता था. मेरे फैंस ने मुझे कई बार कहा कि वे मेरी वीडियोज देखकर काफी रिलैक्स महसूस करते थे. इस प्लेटफॉर्म पर हर तरह के लोग मौजूद थे. मैं वाकई काफी निराश महसूस कर रहा हूं.

सिर्फ टिकटॉक पर ही क्यों लगाया बैन?

जीपी ने कहा कि अब भी देश में चीन के अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट्स हैं और अगर आपको किसी देश के सामानों को बैन करना ही है तो सभी चीजों को बैन करना चाहिए, सिर्फ टिकटॉक ही क्यों? हम सभी अपने टैलेंट को इस प्लेटफॉर्म पर जाहिर कर पाते थे. आज भी आप मेरे पास सिर्फ इसलिए आए हैं क्योंकि मैं इस प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय हूं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हर सुबह मैं रोज 10 से 15 वीडियो अपलोड करता था. आज मैंने एक वीडियो ये भी डाला है कि टिकटॉप बैन होने से मैं कितना परेशान हूं. गौरतलब है कि इस वीडियो के अपलोड करने के बाद जीपी से मिलने के लिए कन्याकुमारी के कुछ फैंस पहुंचे थे. लॉकडाउन के बावजूद ये सभी फैंस जीपी से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने साथ में सेल्फी भी क्लिक कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement