बाघ और बाघिन का कातिलाना प्‍यार, पहले प्‍यार किया फिर मार डाला

इंसानी रिश्‍तों में प्‍यार और फिर कत्‍ल की कहानी आपने तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन दिल्‍ली के चिड़ियाघर में एक बाघ ने बाघिन से पहले प्‍यार किया और फिर उसकी हत्‍या कर दी. 6 साल के बाघ राम को मैसूर के चिड़ियाघर से दिल्‍ली लाया गया था, जिसे शुक्रवार को मेटिंग के लिए बाघिन जिनजिन (9) के साथ छोड़ा गया था.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

इंसानी रिश्‍तों में प्‍यार और फिर कत्‍ल की कहानी आपने तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन दिल्‍ली के चिड़ियाघर में एक बाघ ने बाघिन से पहले प्‍यार किया और फिर उसकी हत्‍या कर दी. 6 साल के बाघ राम को मैसूर के चिड़ियाघर से दिल्‍ली लाया गया था, जिसे शुक्रवार को मेटिंग के लिए बाघिन जिनजिन (9) के साथ छोड़ा गया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने जब बाघ और बाघिन को एक साथ पिंजरे में रखा तो पहले पहल सब ठीक था. दोनों आपस में घुलमिल भी रहे थे. शुरुआती घंटों में दोनों एक दूसरे के करीब भी आए, लेकिन फिर अचानक बाघ राम ने बाघिन जिनजिन के गले पर हमला कर दिया.

पटाखों की आवाज से भी नहीं माना राम
चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताया कि जब राम ने जिनजिन पर हमला किया तो सभी दंग रह गए और पहले से की गई तैयारी के आधार पर पटाखों और शोर कर बाघ का ध्‍यान बाटने के कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माना और कुछ ही पलों में जिनजिन की मौत हो गई.

...और हम कुछ नहीं कर सके
चिड़ियाघर के वेटनरी अफसर पनीर सेल्‍वम कहते हैं, 'शुरुआत में सब सामान्‍य था. मेटिंग के लिए अक्‍सर बाघ और बाघिन को एक साथ रखा जाता है. राम और जिनजिन शुरू में एक-दूसरे के साथ अच्‍छा समय बिता रहे थे. अक्‍सर जानवर ऐसे में थोड़ा बहुत लड़ते भी हैं. इस घटना में भी ऐसा ही हुआ, लेकिन फिर अचानक राम ने जिनजिन का गला अपने जबड़े से दबा दिया. हमने हर परि‍स्थिति के लिए तैयारी कर रखी थी. पटाखे चलाए गए, लेकन हमारी किसी कोशिश का राम पर असर नहीं हुआ.'

Advertisement

भोपाल और चेन्‍नई में भी हुए हैं ऐसे हमले
सेल्‍वम कहते हैं कि दिल्‍ली के चिड़ियाघर के लिए भले ही यह पहला मामला हो, लेकिन देश में चेन्‍नई और भोपाल के चिड़ियाघरों में इस तरह की घटना हो चुकी है. दिल्‍ली के चिड़ियाघर में अब दो बाघिन प्रिया (17) और रानी के साथ ही दो बाघ बचे हैं. सभी रॉयल बंगाल टाइगर हैं. इसके अलावा दो उजले बाघ और तीन उजली बाघिन भी है.

बीते साल चेन्‍नई में एक बाघ सिम्बियन (3) ने अपने 7 साल के पार्टनर को इसी तरह मार दिया था. कैलिफोर्निया में भी बीते साल एक 4 साल के बाघ ने अपनी पार्टनर की मेटिंग के दौरान हत्‍या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement