दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में मंगलवार को होने वाली रन फ़ॉर यूनिटी की तैयारियों को लेकर एक बैठक बुलाई गई. लेकिन बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कम बल्कि खाने को लेकर खूब चर्चा हुई. ऐसा इसलिए कि बैठक में भाग लेने पहुंचे नेता अपने साथ टिफ़िन बॉक्स लेकर बीजेपी दफ्तर पहुंचे. बैठक शुरू होने से पहले सारे नेताओं ने अपने-अपने टिफ़िन बॉक्स खोले, इसके बाद कौन क्या खाना लाया है, इस पर बात हुई फिर पीएम मोदी की ओर से सरदार पटेल की जयंती पर शुरू की गई रन फ़ॉर यूनिटी की तैयारियों पर चर्चा हुई.
दरसअल दिल्ली बीजेपी ने टिफिन पार्टी का एक नया प्रयोग शुरू किया है. आईडिया दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का है और मक़सद नेताओं के बीच तालमेल बैठाने को लेकर है. जब भी तिवारी को दोपहर के वक़्त मीटिंग करनी होती है, उसकी शुरुआत टिफ़िन पार्टी से ही होती है. टिफिन पार्टी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तिवारी के अलावा राज्य में बीजेपी के पदाधिकारियों समेत तमाम नेता हिस्सा लेते हैं.
पार्टी की बैठक के लिए जिन नेताओं को बुलाया जाता है, उनको मीटिंग में आने की सूचना के साथ ये भी कहा जाता है कि वो घर से अपने साथ खाने का टिफिन भी लेकर आएं. साथ ही यह उम्मीद भी की जाती है कि नेता एक नहीं बल्कि कम से कम दो लोगों खाना लेकर आएं ताकि दफ्तर में मौजूद अन्य नेताओं के साथ भी वह खाना साझा किया जा सके. दिल्ली में मनोज तिवारी के बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद इस तरह के प्रयोग आम बात हैं क्योंकि इसमें एक काम से एक साथ दो-दो मकसद पूरे होते हैं.
कपिल शर्मा