बॉलीवुड के कई किस्से ऐसे हैं जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. फिल्मी दुनिया की बेहतरीन अदाकारा रहीं एक्ट्रेस नूतन का ऐसा ही एक किस्सा जहां पर भरे सेट के सामने नूतन ने उस समय स्ट्रगल कर रहे एक्टर संजीव कुमार के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया था.
21 फरवरी को दुनिया से अलविदा कह गई थीं. अभिनय में सहजता, सादगी और रस घोलने वाली दिग्गज अभिनेत्री नूतन और एक्टर संजीव कुमार को लेकर खबरें रही हैं कि संजीव उन्हें बहुत पसंद करते थे. साल 1960 में संजीव कुमार ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस समय नूतन एक स्थापित अदाकारा के रूप में काम कर रही थीं. 1969 में देवी फिल्म की शूटिंग चल रही थी और नूतन के साथ संजीव कुमार लीड रोल प्ले कर रहे थे.
बीते जमाने की एक्ट्रेस नूतन के बंगले में चोरी, लाखों का सामान ले गए थे चोर
खुद संजीव ने फैलाई थी अफेयर की खबर
शादीशुदा और एक बेटे की मां बन चुकीं नूतन को सेट पर पड़ी एक मैगजीन से अपने और संजीव कुमार के अफेयर की बात पता चली तो वो गुस्सा हुईं लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि ये बात संजीव कुमार ने खुद फैलाई है तो नूतन ने भरे सेट में संजीव को एक जोरदार तमांचा जड़ दिया था.
नूतन ने एक इंटरव्यू में किया था खुलासा
नूतन ने 1972 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि मैं परेशान थी कि संजीव के साथ मेरे अफेयर की खबरें रुक क्यों नहीं रहीं. फिर मुझे पता चला कि इनके पीछे खुद संजीव का हाथ है और वो मेरे नाम पर पब्लिसिटी हासिल करना चाहता है. खबरों की मानें तो नूतन पर संजीव कुमार को क्रश था. बाद में संजीव का नाम हेमा मालिनी के साथ भी जुड़ा था.
सादगी पसंद असाधारण हीरोइन नूतन के बारे में जानिये ये अनसुनी बातें...
5 साल बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर खिताब जीतने का रिकॉर्ड
वहीं बॉलीवुड की 70 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाली नूतन ने लगातार 5 साल बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बंदिनी, सुजाता, सौदागर, अनाड़ी, तेरे घर के सामने जैसी फिल्मों ने उन्हें खास पहचान दिलाई. नूतन अपने फिल्मी करियर में तो ऊंचाईयों पर थी, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद उदास रहती थीं. जिस मां ने नूतन को बॉलीवुड की राह दिखाई उन्हीं के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए. नूतन ने अपनी मां पर पैसों के हेरफेर का आरोप भी लगाया और 20 सालों तक मां-बेटी की बातचीत नहीं हुई.
पर्सनल लाइफ में थी नाखुश
नूतन ने नेवी ऑफिसर रजनीश बहल से शादी की और शादी के बाद ऐलान किया को वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी, लेकिन बेटे मोहनीश बहल के पैदा होने के बाद भी उन्हें एक से बढ़कर एक रोल मिलते रहे, जिसके चलते नूतन वापस फिल्में करने लगीं. नूतन की उदासी उनकी बीमारी की वजह भी बन गई. नूतन कैंसर की शिकार हो गईं और मजह 54 साल की उम्र में 1991 में नूतन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
वन्दना यादव