रायपुर: गर्ल्स हॉस्टल में सिलेंडर फटा, तीन जख्मी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल के किचन रूम में शुक्रवार की सुबह खाना पकाते समय अचानक गैस सिलेंडर के फटने से हड़कंप मच गया. हादसे में किचन में खाना बना रही तीन युवतियां बुरी तरह से झुलस गईं. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड का अमला मौके पर पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग लगे सिलेंडर को बाहर निकालकर फेंका गया.

Advertisement
हादसे में तीन युवतियां बुरी तरह से झुलस गईं हादसे में तीन युवतियां बुरी तरह से झुलस गईं

IANS

  • रायपुर,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल के किचन रूम में शुक्रवार की सुबह खाना पकाते समय अचानक गैस सिलेंडर के फटने से हड़कंप मच गया. हादसे में किचन में खाना बना रही तीन युवतियां बुरी तरह से झुलस गईं. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड का अमला मौके पर पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग लगे सिलेंडर को बाहर निकालकर फेंका गया.

टीआई योगिता खापरडे ने बताया कि कालीबाड़ी चौक स्थित दानी गर्ल्स स्कूल से लगे आदिवासी पोस्ट मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल के किचन में शुक्रवार सुबह 10 बजे तीन युवतियां खाना बना रही थीं. इस दौरान गैस रिसने से सिलेंडर में आग लग गई. वह विस्फोट के साथ फट गया. इस हादसे में तीनों इसकी चपेट में आकर झुलस गईं. घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है.

पुलिस के मुताबिक,
आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. इस हादसे में 40 फीसदी झुलसी कुमारी बाई, तारा बाई और सुखबाई को गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ठाकुर राम सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गर्ल्स होस्टल पहुंचे. उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन से चर्चा कर घटना की जानकारी ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement