J-K: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश में 3 आतंकी ढेर, आज टली अमरनाथ यात्रा

इस बीच अलगाववादियों ने कश्मीर में बंद का आह्वान दो दिनों के लिए बढ़ाकर 18 जुलाई तक कर दिया है. ऐसे में जम्मू से किसी तीर्थयात्रियों को घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Advertisement
अलगाववादियों ने 18 जुलाई तक किया कश्मीर बंद का ऐलान अलगाववादियों ने 18 जुलाई तक किया कश्मीर बंद का ऐलान

अंजलि कर्मकार

  • जम्मू,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. वहीं, कश्मीर में तनाव को देखते हुए आज भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी.

इस बीच अलगाववादियों ने कश्मीर में बंद का आह्वान दो दिनों के लिए बढ़ाकर 18 जुलाई तक कर दिया है. ऐसे में जम्मू से किसी तीर्थयात्रियों को घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Advertisement

अधिकारियों ने पिछले सप्ताह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते कश्मीर के 10 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया था. हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने कुपवाड़ा, बारामूला, सोपोर, गंदेरबल, राफियाबाद, बांदीपुरा, कुलगाम और पुलवामा समेत कई जगहों पर कर्फ्यू का उल्लंघन किया. कश्मीर में हालात अभी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement