छत्तीसगढ़: दो कमांडर सहित तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और नारायणपुर जिले में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने दो कमांडर सहित तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में 6 से अधिक नक्सली मारे गए है या फिर घायल हुए हैं. घटनास्थल से तीन मृत नक्सलियों के शव समेत विस्फोटक और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और नारायणपुर में हुई मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और नारायणपुर में हुई मुठभेड़

मुकेश कुमार / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और नारायणपुर जिले में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने दो कमांडर सहित तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में 6 से अधिक नक्सली मारे गए है या फिर घायल हुए हैं. घटनास्थल से तीन मृत नक्सलियों के शव समेत विस्फोटक और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई हैं.

नारायणपुर एसपी अभिषेक मीणा के मुताबिक, झाराघाटी में बड़ी संख्या में नक्सलीयो के डेरा जमाने की सूचना मिली थी. पुलिस की संयुक्त पार्टी फौरन रवाना की गई. CRPF और पुलिस बल को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. करीब एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए.

घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान तीन वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है. उनकी शिनाख्त तिरुपति उर्फ आकाश निवासी मद्देड़ बीजापुर जिला और लोकेश उर्फ रमेश निवासी तिरकानार थाना धौड़ाई के रूप में की गई है. एक अन्य नक्सली की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य से साबित होता है कि छह नक्सली मारे गए हैं.

एक अन्य मुठभेड़ में कोंडागांव जिला पुलिस ने मर्दापाल थाना क्षेत्र के खोड़सनार व हथकेली के मध्य जंगल में एक काली वर्दीधारी नक्सली को ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसआई जय साहू, सुरेश धु्रव, रुपेन्द्र देवांगन और आईटीबीपी के असिस्टेंट कमाण्डेंट कुनाल तिवारी कर रहे थे. एक सप्ताह पहले नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement