याकूब मेमन को सजा सुनाने वाले जस्टिस मिश्रा को मिली धमकी- हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे

1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा को एक धमकी भरा खत मिला है. इस खत में लाल पेन से लिखा हुआ है, 'हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.'

Advertisement
30 जुलाई को याकूब को फांसी दी गई थी 30 जुलाई को याकूब को फांसी दी गई थी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा को एक धमकी भरा खत मिला है. इस खत में लाल पेन से लिखा हुआ है, 'हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.'

पुलिस ने याकूब को सजा सुनाने वाले तीनों जजों की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. जस्टिस मिश्रा के बंगले के बाहर भी पुलिस ने सुरक्षा का घेरा और मजबूत कर दिया है. पुलिस सभी आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है.

Advertisement

जस्टिस मिश्रा उन जजों में शामिल थे, जिन्होंने याकूब की मौत की सजा पर आखि‍री मुहर लगाई थी. उन्हें खाकी लिफाफे में धमकी भरे दो कागज मिले. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस चिट्ठी में किसी संगठन का नाम नहीं लिखा है.

याकूब मेमन को 30 जुलाई को नागपुर की सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी और उसी दिन उसका शव मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement