गोमांस पर पाबंदी के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे लोग

महाराष्ट्र में गोमांस पर पाबंदी के विरोध में मंगलवार को छात्रों, राजेनताओं और कसाइयों समेत हजारों लोग साथ में रैली करेंगे. यह जानकारी सोमवार को एक कार्यकर्ता ने दी.

Advertisement
महाराष्ट्र में गोमांस पर पाबंदी लग चुकी है महाराष्ट्र में गोमांस पर पाबंदी लग चुकी है

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

महाराष्ट्र में गोमांस पर पाबंदी के विरोध में मंगलवार को छात्रों, राजेनताओं और कसाइयों समेत हजारों लोग साथ में रैली करेंगे. यह जानकारी सोमवार को एक कार्यकर्ता ने दी. मार्च के आयोजकों में से एक सर्वश्रमिक संघ के सचिव विजय दलवी ने कहा, 'गोमांस के कारोबार के साथ 10 लाख से ज्यादा लोगों की जीविका प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़ी हुई है और राज्य में गोमांस प्रतिबंधित होने से इससे जुड़े कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा.'

Advertisement

दलवी ने कहा, 'गोमांस पर प्रतिबंध से मटन, चिकन और मछली जैसी मांसाहारी चीजें भी महंगी हो गई हैं, जिससे रेस्तरां और भोजनालयों के मेन्यू में चढ़ती कीमतों को बढ़ावा मिलेगा.' उन्होंने बताया कि यह रैली देवनार बूचड़खाने से शुरू होगी और आजाद मैदान में जाकर समाप्त होगी. इस रैली में गोमांस उद्योग के प्रतिनिधियों के अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के छात्रों, गैर सरकारी संगठनों के साथ-साथ कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टी के नेताओं के जुड़ने की संभावना है.

दलवी ने कहा कि राज्य सरकार के सर्वेक्षण के मुताबिक महाराष्ट्र में 9,78,000 लाइसेंसधारी सीधे तौर पर गोमांस, मटन और चिकन उद्योग से जुड़े हैं. इनमें लगभग 20 फीसदी लोग गोमांस के उद्योग से जुड़े हैं. दलवी ने दावा किया, 'सभी समुदायों के लोग बड़े पैमाने पर गोमांस के व्यापार से जुड़े हुए हैं. इनमें हिंदू, मुस्लिम, दलित, ओबीसी आदि सभी वर्गों और धर्मों के लोग हैं जो अब परेशान हैं.'

Advertisement

वकील विशाल सेठ और छात्र शाहिना सेन ने पिछले हफ्ते बॉम्बे हाई कोर्ट में महाराष्ट्र पशु संरक्षण (संशोधन) अधिनियम लागू करने के फैसले को चुनौती दी है, जिससे राज्य में गाय के वध और उसके मांस की खपत और व्यापार को प्रतिबंधित कर दिया गया है. न्यायमूर्ति वीएम. कनाडे और न्यायमूर्ति एआर जोशी की खंडपीठ इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई कर सकती है.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement