भगवान तक चिट्ठियां पहुंचाता है यह पोस्ट ऑफिस

केरल के सबरीमाला की पहाड़ियों में भगवान अय्यप्पा के मंदिर के पास एक अनोखा पोस्ट ऑफिस है जिसका मुख्य काम है... भगवान तक चिट्ठी पहुंचाना.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • सबरीमाला,
  • 11 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

केरल के सबरीमाला की पहाड़ियों में भगवान अय्यप्पा के मंदिर के पास एक अनोखा पोस्ट ऑफिस है जिसका मुख्य काम है... भगवान तक चिट्ठी पहुंचाना. यह देश का एक मात्र ऐसा पोस्ट ऑफिस भी है जो पूरे साल काम नहीं करता. यह मुख्यतः तीर्थ के समय में खुलता है. नवंबर में मलयालम महीने के पहले दिन से लेकर जनवरी महीने के बीच की अवधि तक अय्यप्पा मंदिर में तीर्थ का समय रहता है. इस दौरान पोस्ट ऑफिस सुचारू ढंग से काम करता है.

Advertisement

विशू सीजन में भी 10 दिनों के लिए पोस्ट ऑफिस खुलता है. हफ्ते में 6 दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलने वाले इस ऑफिस में कुल 6 कर्मचारी हैं जिसका नेतृत्व 23 वर्षीय साईं जी प्रकाश करते हैं.

प्रकाश अपने काम से बेहद खुश हैं और बताते हैं कि वह भगवान अय्यप्पा के भक्त भी रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पोस्ट ऑफिस में ज्यादातर लोग भगवान अय्यप्पा के लिए शादी और नई दुकान की ओपनिंग का निमंत्रण पत्र लाते हैं. इनमें से ज्यादातर चिट्ठियां तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की होती हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement