चोरी और एक्सपायर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी

दादर पुलिस ने बायकुला से 38 साल के नासिर अंसारी को पकड़ा है जो कि कूड़ा बीनने और चोरों से कार्ड खरीदता था और वास्तविक खाते के साथ उन्हें लोड करता था. इस तरह उसने लाखों की ठगी की.

Advertisement
नासिर अंसारी नासिर अंसारी

लव रघुवंशी

  • मुंबई,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वालों को सावधान हो जाने की जरुरत है. कोई आपके कार्ड का दुरुपयोग भी कर सकता है फिर चाहे उसकी समय सीमा पूरी क्यों नहीं हो गई हो.

मुंबई की दादर पुलिस ने जिस ठगी को पकड़ा है उससे बाद वह खराब या एक्सपायर हो चुके डेबिट-क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके लोगों के खातों से पैसे लूटता था.

Advertisement

खरीदता था कार्ड
दादर पुलिस ने बायकुला से 38 साल के नासिर अंसारी को पकड़ा है जो कि कूड़ा बीनने और चोरों से कार्ड खरीदता था और वास्तविक खाते के साथ उन्हें लोड करता था. इस तरह उसने लाखों की ठगी की.

दादर पुलिस स्टेशन की असिस्‍टेंट पुलिस इंस्‍पेक्‍टर दीपाली कुलकर्णी ने बताया कि नासिर दिसंबर से पुलिस की रडार पर था जब उसने चैंबूर के एटीएम से कैश निकाला था. स्थानीय पुलिस ने उनसी सीसीटीवी इमेट को उनके पास भेजा. सोमवार को जब नासिर रात 11:55 पर सिद्धिविनायक मंदिर के पास एटीएम में पहुंचा तो सुरक्षाकर्मी ने उसे पहचान लिया.

मास्‍टरमाइंड कोई और
उन्होंने बताया, 'नासिर ने ये काम क्रेडिट कार्ड रैकेट के मास्‍टरमाइंड के संपर्क में आ पर किया. उसने नासिर को डाटा रीडर मशीन और एक लैपटॉप दिया. साथ ही उसे सिखाया कि वह पुराने कार्ड को कैसे एक्‍टिवेट करे. पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्रेडिट रैकेट के मास्‍टरमाइंड को लोगों के कार्ड की डिटेल, पिन नंबर और अन्‍य गोपनीय जानकारियां कैसे मिलती थीं.'

Advertisement

नासिर ने पिछले चार महीने में ऐसे 25 ट्रांजेक्‍शन किए थे और हर ट्रांजेक्‍शन एक लाख रुपए का था. वह कमीशन पर ये काम करता था. हर ट्रांजेक्‍शन पर उसे 10 प्रतिशत मिलता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement