नीरज पांडे की फिल्म 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' के लिए हीरोइन का नाम हुआ फाइनल

नीरज पांडे की 'स्वच्छ भारत अभियान' पर आने वाली फिल्म 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार के अपोजिट दिखने वाली हीरोइन का नाम फाइनल हो गया है.

Advertisement
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

दर्शक बहुत दिनों से यह जानना चाहते थे कि नीरज पांडे की अनोखी टाइटल वाली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार की हीरोइन कौन होंगी. दर्शकों को इस बेचैनी को खत्म करते हुए फिल्म के डायरेक्टर नीरज ने फिल्म की हीरोइन का ऐलान कर दिया है.

खबर है कि फिल्म में 'दम लगा के हईशा' फेम भूमि पेडनेकर को साइन किया गया है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट 'स्वच्छ भारत अभियान' पर आधारित है. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी और इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है.

Advertisement

हाल ही में नीरज से जब इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'फिल्म के लिए अक्षय कुमार और भूमि का नाम फाइनल हो गया है.' हालांकि इससे पहले भी यह खबरें आई थीं कि भूमि इस फिल्म के सिलसिले में नीरज पांडे से मुलाकात कर रहीं हैं.

बता दें, अक्षय , नीरज के साथ इसके पहले भी 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और दोनों ही फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. इस फिल्म में अक्षय और भूमि की जोड़ी को पहली बार देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement