धंधा करना चाहता था पुजारी का बेटा, हथौड़ा लेकर ATM में किया ये काम

भोपाल के कस्तूरबा नगर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को एक चोर हथौड़े से तोड़ रहा था. इस बीच पुलिस को एटीएम तोड़ने की सूचना मिली. क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची और वीडियो बनाते हुए फ़िल्मी स्टाइल में चोर को पकड़ा.

Advertisement
ATM तोड़ते हुए पुलिस ने चोर को पकड़ा. ATM तोड़ते हुए पुलिस ने चोर को पकड़ा.

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चोर को पुलिस ने एटीएम तोड़ते हुए पकड़ा. यही नहीं, पुलिस ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया.

दरअसल, भोपाल के कस्तूरबा नगर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को एक चोर हथौड़े से तोड़ रहा था. इस बीच पुलिस को एटीएम तोड़ने की सूचना मिली. क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची और वीडियो बनाते हुए फ़िल्मी स्टाइल में चोर को पकड़ा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आरोपी अवनीश दीक्षित एक ऑनलाइन कंपनी में काम करता था. वह लम्बे समय से खुद का धंधा शुरू करना चाहता था. इसीलिए उसने पैसों के लिए एटीएम को हथौड़े से तोड़ना चाहा. हालांकि, कैश बॉक्स तक पहुंचने से पहले ही उसे पुलिस ने धर दबोचा.  

आरोपी अवनीश रायसेन के पास बरेली का रहने वाला है. उसके पिता पुजारी हैं. फिलहाल उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement