उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो सकती है. हालांकि इससे पहले भी कई तारीखें सामने आ चुकी है और आधिकारिक वेबसाइट पर को भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के लिए 18 तारीख से आवेद शुरू हो जाएंगे. परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जानें ये बातें...
- इंडिया टुडे के अनुसार आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2018 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
- परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के आखिरी और नवंबर की शुरुआत में हो सकती है.
ऑफिस के दोस्तों से शेयर ना करें ये बातें, होगा भारी नुकसान
- आवेदन करने की आखिरी दिन से एक दिन बाद तक भी उम्मीदवार फीस जमा कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले यूपीटीईटी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार upbeb.org या upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
बड़ी से बड़ी नौकरी चाहिए... तो फॉलो करें ये 6 टिप्स
- मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन करने से पहले अपने दस्तावेज और साइन की सॉफ्ट कॉपी भी तैयार रखें, ताकि आवेदन करने के वक्त आपको कोई दिक्कत नहीं हो.
- सभी जानकारी भरने के बाद फीस भरकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और प्रिंट-आउट ले लें.
मोहित पारीक