अगर ये आपकी पहली डेट है तो भूलकर भी न करें ये काम

अगर आप पहली बार किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे हैं तो डेट के दौरान इन बातों को भूलकर भी न करें. 

Advertisement
couple first date couple first date

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

किसी के साथ डेट पर जाना हमेशा ही खास होता है और अगर बात पहली बार किसी के साथ डेट पर जाने की हो तो ये और भी स्पेशल हो जाता है. पहली डेट को लेकर जहां लड़का और लड़की दोनों ही समान रूप से एक्साइटेड होते हैं वहीं डेट के दौरान कई ऐसी बातें भी होती हैं जिनका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए.

Advertisement

अगर आप पहली बार किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे हैं तो डेट के दौरान इन बातों को भूलकर भी न करें: 

1. कभी भी लड़की को अल्कोहॉल पीने के लिए मजबूर न करें.

2. खुद भी इतनी शराब न पिएं कि लड़की आपके साथ बैठने में असहज महसूस करने लगे.

3. घड़ी-घड़ी अपने मोबाइल को न देखें.

4. पूरे वक्त सिर्फ अपने बारे में ही बातें न करते रहें.

5. टैक्सी ड्राइवर, वेटर या फिर पास की सीट पर बैठे किसी जोड़े के साथ गलत तरीके से बात न करें.

6. बिल चुकाने के लिए वाउचर का इस्तेमाल न करें.

7. अपनी पूर्व प्रेमिका के बारे में बात न करें.

8. सामने बैठी लड़की से ये सवाल न करें कि आपके जैसी सुंदर लड़की अब तक कुंवारी कैसे?

Advertisement

9. भूलकर भी अपनी आमदनी के बारे में बड़ी-बड़ी बातें न करें.

10. सेक्स से जुड़ी बातें करने के लिए ये सही वक्त नहीं है.

11. सामने बैठी लड़की के अलावा पास की ही टेबल पर बैठी लड़की को घूरना सही नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement