एफबीआई का खुलासा- ट्रंप के फोन टैपिंग मामले में कोई सबूत नहीं

अमेरिका के दो शीर्ष खुफिया अधिकारियों ने आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आरोप को खारिज कर दिया कि पिछले साल चुनाव के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर में फोन टैपिंग कराई गई थी.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

विकास कुमार

  • वॉशिंगटन,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

अमेरिका के दो शीर्ष खुफिया अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आरोप को खारिज कर दिया कि पिछले साल चुनाव के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर में फोन टैपिंग कराई गई थी.

एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमे और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के निदेशक एडमिरल माइकल रोजर्स ने कहा कि ट्रंप के इस दावे को लेकर कोई सबूत नहीं है.

Advertisement

प्रतिनिधि सभा की खुफिया मामले की स्थायी प्रवर समिति के समक्ष कोमे ने कहा, 'पहले के प्रशासन के आदेश पर टैपिंग कराए जाने के राष्ट्रपति के ट्वीट के संदर्भ में मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है जिससे उनके ट्वीट सच साबित होते हों.’

एनएसए निदेशक रोजर्स ने भी इसी का समर्थन किया और कहा कि ट्रंप के आरोप के पक्ष में कोई सबूत उपलब्ध नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement