निर्दोष हूं मैं, मेरे खिलाफ साजिश हुईः राज कुंद्रा

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस आर सी लोढ़ा समिति द्वारा आजीवन प्रतिबंध की सजा पाने वाले राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सहमालिक राज कुंद्रा ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है.

Advertisement
राज कुंद्रा राज कुंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस आर सी लोढ़ा समिति द्वारा आजीवन प्रतिबंध की सजा पाने वाले राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सहमालिक राज कुंद्रा ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है.

राज कुंद्रा ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं बस इतना कह रहा हूं मुद्गल रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जाए. मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. वो मुद्गल रिपोर्ट का लिफाफा खोलकर इसे सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं.'

Advertisement

कुंद्रा ने कहा, 'मुझे 100 फीसदी भरोसा है कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है. मैंने कभी क्रिकेट मैच पर सट्टा नहीं लगाया है. दोनों टीमें (राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स) पर लगा बैन जायज नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'हम इस सस्पेंशन के खिलाफ अपील करेंगे. मैंने आईपीएल की छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.' इससे पहले मंगलवार को आए फैसले के बाद कुंद्रा ने ट्वीट्स किए थे-



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement