मुंबई में शाहिद की शादी के रिसेप्शन की थीम है तैयार

डेकोर स्टाइलिस्ट रचना लखनऊवाला और उनकी वेडिंग डेकोर कंपनी 'विवाह' का नाम तो आपने सुना ही होगा. अभी हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी के रिसेप्शन की जिम्मेदारी भी विवाह कंपनी ने ही संभाली थी.

Advertisement
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

डेकोर स्टाइलिस्ट रचना लखनऊवाला और उनकी वेडिंग डेकोर कंपनी 'विवाह' का नाम तो आपने सुना ही होगा. अभी हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी के रिसेप्शन की जिम्मेदारी भी विवाह कंपनी ने ही संभाली थी.

रविवार रात जब मुंबई के पैलेडियम होटल में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी के रिसेप्शन की तैयारियां चल रही हैं, तो इस 5 स्टार होटल में भी साजो-सज्जा के सारे इंतजाम 'विवाह' के ही जिम्मे हैं.

Advertisement

रचना बताती हैं, 'शाहिद को एम्बर लाइट्स पसंद हैं. तो सजावट में इसका ध्यान रखा जाएगा. हर सेक्शन में अलग मूड सेटिंग, अलग रंग, अलग तरह के फूल आदि होंगे. नेचुरल आर्गेनिक व्हाइट को खासा तवज्जो दी जाएगी.'

अपने रिसेप्शन का काम 'विवाह' को सौंपना शाहिद का ही फैसला था. वेडिंग इनविटेशन रॉयल ब्लू रंग में हैं, जिनमें एक क्रोम प्लेट पर इवेंट इनफार्मेशन है. यही सिक्योरिटी पास का काम भी करेगा. नई दिल्ली के डिजाइनर रवीश कपूर के डिजाइन किए ये कार्ड्स भी साशा के आइडिया का कमाल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement