आवरण कथाः राहुल गांधी का संघर्ष

राहुल गांधी लगातार कमजोर और हाशिए पर पड़े तबकों की समस्याओं को उठाते रहे, मगर उनकी कोशिशें महज प्रतीकात्मक असर ही पैदा कर पाईं

Advertisement
राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ

7 मार्च, 2008 

ओडिशा के कालाहांडी में नियामगिरि पहाडिय़ों के निवासी आदिवासियों के साथ खड़े हुए और ऐलान किया, ''कालाहांडी का, और आदिवासियों का, दिल्ली में एक सिपाही है, उसका नाम राहुल गांधी है." यूपीए सरकार ने दो साल बाद नियामगिरि में वेदांता बॉक्साइट खनन परियोजना की पर्यावरण मंजूरी रद्द कर दी  

2009 

भारत की खोज यात्रा मुहिम के दौरान जनवरी से सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश के चार दलित घरों में रात गुजारी. यह कवायद खुद को आम आदमी के नेता के रूप में पेश करने की कोशिश थी.

Advertisement

2010, 2011, 2015 

मुंबई में अंधेरी से दादर तक लोकल ट्रेन में 5 फरवरी, 2010 को यात्रा करके शिवसेना को संदेश दिया कि मुंबई हर भारतीय की है. फिर, अक्तूबर में गोरखपुर से मुंबई की यात्रा दूसरे दर्जे के स्लीपर में की और महानगर की ओर जाने वाले लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान खींचने की कोशिश की. 5 अक्तूबर, 2011 में दिल्ली मेट्रो से सफर करने के बाद रेडियो टैक्सी लेकर दिल्ली के रोहिणी में जापानी पार्क पहुंचे. 

11 मई, 2011 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के खिलाफ जबरन सस्ते दाम में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ भट्टा पारसोल गांव में किसानों के आंदोलन में शामिल हुए. यूपी पुलिस ने उन्हें गिरक्रतार भी किया. बाद में यूपीए सरकार ने भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापना कानून, 2011 पास करवाया.

2013 

यूपीए सरकार को सजायाफ्ता नेताओं को चुनाव लडऩे की अयोग्यता से बचाने वाले अध्यादेश को वापस लेने पर मजबूर किया. नई दिल्ली में प्रेस क्लब में उसे ''कोरा बकवास" बताया.

Advertisement

4 फरवरी, 2014 

राजधानी में नस्लवादी हमले का शिकार हुए अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम के लिए जंतर मंतर पर कैंडललाइट मार्च का हिस्सा बने. हमले में नीडो की मृत्यु हो गई थी

20 अप्रैल, 2015

20 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे तीखा हमला बोला. नाम खुदे सूट का हवाला देकर कहा, ''आपकी सरकार बड़े लोगों की सरकार, सूट-बूट की सरकार है."

27मई , 2015 

केरल के छवाक्कड में एक मछुआरे के घर कढ़ी-मीन का भोजन किया और मोदी सरकार के ट्रावलरों से मछली पकडऩे पर रोक की मियाद बढ़ाने के फैसले की कड़ी आलोचना की

13 जून, 2015 

पटपडग़ंज में निगम कार्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों के साथ धरने में शामिल हुए.

30 जनवरी, 2016 

दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के बाद भाजपा को आड़े हाथों लिया. हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र-छात्राओं के साथ पूरा एक दिन भूख हड़ताल पर बैठे.

13 फरवरी, 2016

छात्र नेता कन्हैया कुमार की राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों से मिले. 

11 नवंबर, 2016 

नोटबंदी के दौरान लोगों की मुश्किलों के प्रति हमदर्दी जताने के लिए नई दिल्ली के संसद मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक की कतार में खड़े होकर 4,000 रु. के पुराने नोट बदलवाए. 

Advertisement

18 नवंबर, 2016 

दिल्ली में सरोजिनी नगर मार्केट में पहुंचे. वहां खोमचेवालों से नोटबंदी के असर पर खुलकर चर्चा की. 

सितंबर, 2017 

अमेरिका के दौरे पर गए.

सितंबर 2017 के बाद

2015 से ही ट्विटर पर सक्रिय हैं मगर इधर अपने ट्विटर हैंडल पर खुद सक्रिय हुए. तंजभरे और तीखे ट्वीट की भरमार कर सबको चकित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement