प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म द स्काई इज पिंक आज से सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर सभी के बीच काफी उत्साह था और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, फैंस इसके लिए अपना प्यार खूब जता रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और रोहित सराफ काफी समय से फिल्म द स्काई इज पिंक का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रियंका अब अमेरिका के बड़े-बड़े टॉक शोज में जाकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. इसके लिए प्रियंका की खूब तारीफ भी हो रही है.
प्रियंका और फरहान की फिल्म को देखने के बाद सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी इमोशनल हो गए थे. आयशा चौधरी नाम की लड़की और उसके परिवार की ये कहानी बेहद खूबसूरत और इमोशनल और फैंस बता रहे हैं कि कैसे वो फिल्म को देखकर खूब रोए.
इतना ही नहीं फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ जायरा वसीम, फरहान अख्तर, रोहित सराफ और बाकि सपोर्टिंग एक्टर्स के काम की खूब तारीफ भी हो रही है. डायरेक्टर शोनाली बोस को भी सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. देखिए बॉलीवुड के सेलेब्स और फैंस ने फिल्म द स्काई इज पिंक के बारे में क्या कहा.
बता दें कि फिल्म द स्काई इज पिंक, आयशा चौधरी नाम की लड़की की कहानी है, जो पल्मोनरी फाइब्रोसिस की लाइलाज बीमारी से पीड़ित थी. फिल्म में आयशा की छोटी सी जिंदगी और उसके मां-बाप का स्ट्रगल दिखाया गया है.
aajtak.in