वाराणसी में शुक्रवार को द ऑरेंज कैफे एंड रेस्त्रां खुला. एसिड अटैक की शिकार लड़कियां इस रेस्त्रां को संभाल रही हैं. इंडिया टुडे की पहल केयर टुडे फंड और एक्शन एड एसोसिएशन (AAA) के संयुक्त प्रयास से वाराणसी के दुर्गा कुंड इलाके में यह रेस्त्रां खुला है. इस पहल का मकसद सामाजिक रूप से उपेक्षित महिलाओं की मदद करना है. वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल ने इस रेस्त्रां का उद्घाटन किया.
संघर्ष की दास्तां
संगीता जब 16 वर्ष की रही होंगी, 2017 में उनके चेहरे पर एसिड फेंका गया था. एसिड अटैक उस समय किया गया जब प्रयागराज में वह अपने घर के बाहर सोई हुई थीं. संगीता बताती हैं कि छेड़छाड़ का विरोध किया तो एक बदमाश ने मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया. मैं अपने घर के बाहर सोई हुई थी और उस दौरान रात को वह बदमाश आया और मेरे ऊपर एसिड फेंक कर भाग गया. तब से जीवन को लेकर संघर्ष कर रही हूं. मेरा परिवार गरीब है और इलाज कराने में सक्षम नहीं है. मुझे खुशी है कि मेरे जैसी सामाजिक रूप से उपेक्षित महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का मौका दिया गया है.
एसिड अटैक की शिकार शन्नू सोनकर ने भी अपनी पीड़ा जाहिर की. वाराणसी के पड़ोसी जिले जौनपुर की रहने वाली शन्नू कहती हैं कि वह जर्नलिस्ट बनना चाहती हैं और उन्हें उम्मीद है कि इसके जरिये वो अपने सपनों को पूरा कर पाएंगी.
शन्नू सोनकर ने कहा कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक पड़ोसी ने 2014 में अटैक किया था. मेरे पिता गरीब हैं और प्राइवेट अस्पताल में मेरा इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. पिता जी ने अपने भाई से मदद भी मांगी लेकिन उन्होंने मना कर दिया. चाचा ने मेरे पिता से कहा, 'तुम्हारी 6 बेटियां हैं. अगर एक मर भी गई तो क्या होगा.'
ये भी पढ़ें--यूपी: हापुड़ में नाबालिग बलात्कार पीड़िता पर फेंका तेजाब, परिवार में दहशत
शन्नू बताती हैं कि मैंने चेन्नई से मास कम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. मैं जर्नलिस्ट बनना चाहती हूं. लखनऊ और दूसरे शहरों में जो कैफे चल रहे हैं वहां एसिड अटैक की पीड़ित लड़कियां सैलरी पर काम कर रही हैं लेकिन यहां हमें मालिकाना हक मिला हुआ है.
अब मां का सपोर्ट कर पाऊंगी
एक अन्य पीड़ित कुमारी वाराणसी के समीप एक गांव में रहती हैं और अपनी आपबीती बताते हुए वह भावुक हो गईं. कुमारी बताती हैं कि एसिड अटैक के बाद मेरा जीवन दुखों से भर गया. मेरे परिवार का कोई सपोर्ट करने वाला नहीं है. मेरे पति भी लापता हैं. आज मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है कि मुझे आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया गया है. यह एक शानदार पहल है और आखिरकार मैं अपनी मां और बहन का सपोर्ट करने में सक्षम हूं जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः खुद को एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी जैसा क्यों मानती हैं दीपिका? बताई वजह
एसिड अटैक की शिकार महिलाओं की मदद को आगे आए एक्शन एड एसोसिएशन के सदस्यों से भी आज तक ने बात की. सामाजिक कार्यकर्ता लेनिन रघुवंशी ने कहा कि केयर टुडे फंड और AAA महान सामाजिक काम कर रहे हैं. हम सभी इस कैफे को बढ़ावा देंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे लोग अपने भविष्य के बारे में अधिक आश्वस्त और आशावादी महसूस करें.
नीलांशु शुक्ला