जी 20 समिट में भारत ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंक, आतंक होता है. दक्षिण एशिया में एक ही राष्ट्र हमारे क्षेत्र में आतंक के एजेंट फैला रहा है.
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उसे दक्षिण एशिया में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का हवाला देते हुए कहा, 'आतंकवादी, आतंकवादी हैं. दक्षिण एशिया में एकमात्र देश है, जो हमारे क्षेत्र में आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है.'
IANS / केशव कुमार