'द मार्शन' का ट्रेलर लॉन्च, मंगल पर अकेले इंसान के जीने की जंग है 'द मार्शन'

एक मानवयुक्त अभियान मंगल पहुंचता है लेकिन तूफान की वजह से उनका एक साथी मार्क वाटनी वहीं छूट जाता है. उसके साथी सोचते हैं कि वह वहीं मर गया है. लेकिन वह उस ग्रह पर अकेला रह जाता है. यह कहानी हॉलीवुड की आने वाली फिल्म द मार्शन की है. द मार्शन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 

Advertisement
फिल्म 'द मार्शन' का ट्रेलर लॉन्च फिल्म 'द मार्शन' का ट्रेलर लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

एक मानवयुक्त अभियान मंगल पहुंचता है लेकिन तूफान की वजह से उनका एक साथी मार्क वाटनी (मैट डेमन) वहीं छूट जाता है. उसके साथी सोचते हैं कि वह वहीं मर गया है. लेकिन वह उस ग्रह पर अकेला रह जाता है.

वहां उसके जीने के लिए बहुत कम समान है. लेकिन बुलंद हौसलों की वजह से वह वहां रहने लगता है और जीने तथा पृथ्वी संदेश भेजने की नई-नई कोशिशें करता है. यह कहानी हॉलीवुड की आने वाली फिल्म 'द मार्शन' की है. 'द मार्शन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म एंडी वे के इसी नाम से प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है. इस साइंस फिक्शन को रिडले स्कॉट ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

इस फिल्म में मेड डैमन, जेसिका चैस्टेन और केट मारा नजर आएंगे. यह 3डी नवंबर में रिलीज होगी. स्कॉट इससे पहले एलियन (1979), ब्लेड रनर (1982) और प्रॉमिथस (2012) जैसे साइंस फिक्शन फिल्में भी बना चुके हैं.

देखें ट्रेलर...

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement