जॉन फेवरू की रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर आधारित फिल्म 'द जंगल बुक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.76 करोड़ रु. की कमाई कर ली है.
यह हॉलीवुड की 2016 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. 'फास्ट एंड फ्यूरियस-7' और 'ऐज ऑफ अलट्रॉन' के बाद यह हॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. मजेदार यह कि पहले दिन कमाई के मामले में किसी हिंदी फिल्म की इस साल की बात करें तो यह सिर्फ 'एयरलिफ्ट' है. खास बात यह कि फिल्म को सिर्फ डिजिटल सिनेमाघरों में ही रिलीज किया गया है.
मजेदार यह है कि हॉलीवुड की तरह ही डिज्नी की 'द जंगल बुक' के हिंदी संस्करण में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने अपनी आवाजें दी हैं . ओम पुरी ने बघीरा, इरफान खान ने बलू, नाना पाटेकर ने शेर खान की आवाजें दी हैं. वैसे भी मॉगली की कहानी से भारतीयों का खास जुड़ाव भी है तभी फिल्म को अमेरिका से एक हफ्ते पहले यहां रिलीज किया गया है.
नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज