जहरीली शराब कांड के विरोध में भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

बिहार में बीते एक पखवाड़े में जहरीली शराब पीने के कारण आरा और गया में 32 लोगों की मौत के विरोध में वामपंथी संगठन भाकपा माले ने शनिवार को राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
बिहार बिहार

aajtak.in

  • पटना,
  • 15 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

बिहार में बीते एक पखवाड़े में जहरीली शराब पीने के कारण आरा और गया में 32 लोगों की मौत के विरोध में वामपंथी संगठन भाकपा माले ने शनिवार को राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया.

राजधानी पटना में भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने व्यस्त डाक बंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दी. जहरीली शराब के कारण लोगों की हो रही मौत के विरोध में और शराबबंदी की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने राज्य के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन किया और सडकों पर वाहनों का परिचालन बाधित किया.

Advertisement

विरोध प्रदर्शन का समर्थन खेत मजदूर संघ ने भी किया था. दीपंकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के समर्थन में एक बड़ा आंदोलन करने की दरकार है. वर्तमान सरकार ने शराब माफियाओं को संरक्षण दे रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement