एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने डेढ़ दशक लंबे करियर में कई चुनौतीपूर्ण किरदार किए हैं, लेकिन सैक्रेड गेम्स सीजन 2 में उनका किरदार कई मायनों में अलग है. अपने इस रोल के चलते पंकज काफी डरे हुए भी थे. पंकज इस सीरीज़ में एक रहस्यमयी गुरुजी की भूमिका में हैं. गुरुजी को सीरीज का मुख्य किरदार गणेश गायतोंडे अपना तीसरा बाप मानता है.
सीजन 2 में गुरुजी का रोल काफी अहम बताया जा रहा है. हाल ही में पंकज ने अपने इस रोल के बारे में बात की है. पंकज ने कहा, "मैंने इस सीरीज़ को शूट करने से एक हफ्ते पहले तक अपने आपको हर चीज से अलग कर लिया था. मेरा परिवार परेशान था कि आखिर मैं ऐसा कौन सा रोल कर रहा हूं."
"ये दरअसल एक चुनौतीपूर्ण किरदार है और मैं काफी डरा हुआ था. जब आप डरे हुए होते हैं तो आप ज्यादा मेहनत करते हैं. मैं कोई मेथड एक्टर नहीं हूं, मैंने अपने आपको दुनिया से अलग थलग नहीं किया था, लेकिन मुझे कुछ दिनों के लिए अपने आपको इस रोल के लिए तैयार करना था. इस रोल के लिए मैं क्लीन शेव भी हुआ हूं."
पंकज ने कहा, "इस सीरीज की स्क्रिप्ट बेहतरीन है. जब आपके पास कंटेंट बढ़िया होता है तो आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं होती है. मैं इस सीरीज के लिए क्लीन शेव हुआ और अपने आपको पूरी तरह से बंद कर लिया था, क्योंकि हमने अपनी जिंदगी में कितने ही बाबाओं को ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन देखा है. लेकिन ये किरदार उन सभी बाबाओं से काफी अलग था जैसा हमने रियल लाइफ में देखा है."
गौरतलब है कि दूसरे सीजन में कुब्रा सैत और राधिका आप्टे जैसे सितारे नजर नहीं आएंगे. वहीं इस सीजन में कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी जैसे एक्टर्स की एंट्री होने जा रही है.
सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन इसी महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स पर आएगा.
aajtak.in