दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट्स रह चुके हैं बॉलीवुड के ये 10 सितारे

इन दिनों देश की प्रतिष्ठित दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन का हो-हल्‍ला है. वैसे बॉलीवुड के कई सितारों ने भी डीयू में पढ़ाई की है:

Advertisement
DU's Bollywood brigade DU's Bollywood brigade

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

इन दिनों देश की प्रतिष्ठित दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन का हो-हल्‍ला है. वैसे बॉलीवुड के कई सितारों ने भी डीयू में पढ़ाई की है:

1. बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने दिल्‍ली के मश्‍ाहूर किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है.

2. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 1988 में हंसराज कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली थी.

Advertisement

3. अर्जुन रामपाल ने 1993 में दिल्‍ली के हिंदू कॉलेज से बैचलर डिग्री इन इकनॉमिक्‍स की डिग्री हासिल की थी.

4. अंग्रेजी लिटरेचर की स्‍टूडेंट रह चुकी बंगाली बाला कोंकणा सेन शर्मा ने सेंट स्‍टीफंस कॉलेज से 2001 में ग्रेजुएशन किया था.

5. मल्लिका शेरावत दिल्‍ली के मिरांडा कॉलेज से फिलॉसफी में ग्रेजुएट हैं. इस कॉलेज से शीला दीक्षित, नंदिता दास, मीरा नायर, बृंदा करात जैसे दिग्‍गजों ने भी पढ़ाई की है.

6. मनोज बाजपेयी ने 1989 में रामजस कॉलेज से हिस्‍ट्री ऑनर्स किया है.

7. फिल्‍ममेकर इम्तियाज अली ने 1993 में हिंदू कॉलेज से अग्रेंजी ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया था.

8. मिरांडा कॉलेज की स्‍टूडेंट रहीं मिनिषा लांबा ने इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की है. कॉलेज टाइम में वो जर्नलिस्‍ट बनना चाहती थीं.

9. जीसस एंड मैरी कॉलेज की स्‍टूडेंट रह चुकीं नेहा ने हिस्‍ट्री में पढ़ाई की है.

Advertisement

10. हंसराज कॉलेज से जूलॉजी में आॅनर्स कर चुके मशहूर फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप कॉलेज टाइम में बेहद शर्मीले स्‍टूडेंट थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement