दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में इस साल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है. इस साल 2.20 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, लेकिन यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 1.31 लाख कम है.
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, 16 अगस्त तक 2,20,295 यात्रियों ने गुफा के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि 2015 में कुल 3,52,771 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. लेकिन इस साल 1.31 लाख श्रद्धालु कम आए हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि साल 2014 की बात करें तो उस साल के मुकाबले 2016 में 1.52 लाख श्रद्धालु कम आए. वार्षिक अमरनाथ यात्रा गुरुवार को संपन्न हो जाएगी.
स्वपनल सोनल / BHASHA