टीवी शो थपकी प्यार की के टीम मेंबर्स में गम का माहौल है. कोरोना वायरस की वजह से शो के एक टीम मेंबर की मौत हो गई है. शख्स का नाम इरफान था. एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने इरफान के निधन पर इमोशनल नोट लिखा है.
एक्ट्रेस जया ने लिखा इमोशनल नोट
उन्होंने इंस्टा पर लिखा- टीम का सदस्य इरफान अब हमारे बीच नहीं है. वो लंबे समय से काफी बीमार था. मैं हर बार उससे उसकी रिपोर्ट के बारे में पूछती थी ताकि उसकी बीमारी की जड़ का पता चल सके. किस वजह से वो पिछले 2 सालों से बीमार चल रहा है. लेकिन गुलाब दादा ने मुझे उसके अस्पताल में होने की जानकारी दी.
जब सुशांत ने मनाया था पारंपरिक अंदाज में बर्थडे, पूजा करते आए थे नजर
इरफान की हालत काफी खराब थी. उसके कमजोर शरीर को कोरोना ने संक्रमित कर लिया था. आज खबर आई कि इरफान नहीं रहा. वो काफी मेहनती, टैलेंटेड शख्स था जिसे मैंने खो दिया है. मैं कोई मेडिकल से जुड़ी शख्स नहीं हूं, लेकिन अगर आप सही समय पर सही डॉक्टर के पास जाओ तो आपकी जिंदगी बच सकती है. ये मुझे लगता है. अभी मुझे बेहद खराब लग रहा है.
सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर
जया भट्टाचार्य कोरोना और लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद कर रही हैं. वे लोगों तक जरूरतमंद की चीजें पहुंचा रही हैं. अभी उनके टीवी शो की शूटिंग नहीं हो पा रही है. ऐसे में उम्मीद है जल्द सभी शोज की शूटिंग शुरू हो.
aajtak.in