कश्मीर के अनंतनाग में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) लीडर जावेद अहमद शेख के घर पर हमला हुआ है. हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग के दियलगाम में जावेद अहमद के घर पर रविवार देर रात आतंकियों ने धावा बोल दिया और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से चार राइफल छीनकर ले गए.
इसके पहले रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना की 12 यूनिट के बेस पर हुए आत्मघाती हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं. सेना ने चारों आतंकियों को भी मार गिराया है. बारामूला के उरी में ये आत्मघाती हमला सुबह करीब सवा 5 बजे हुआ. हमले के बाद देश के सभी एयरपोर्ट हाईअलर्ट कर दिए गए हैं.
अंजलि कर्मकार