कश्मीर में आतंकियों का डबल अटैक, पुलवामा में 2 जवान शहीद, अनंतनाग में 10 जख्‍मी

ये हमला पुलवामा और अनंतनाग में हुआ है. इस डबल अटैक में पुलवामा में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं, अनंतनाग में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्‍मी हुए हैं. घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
पुलवामा में दो पुलिसकर्मी शहीद पुलवामा में दो पुलिसकर्मी शहीद

रणविजय सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

दक्षिण कश्मीर में आज सुबह आतंकियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है. ये हमला पुलवामा और अनंतनाग में हुआ है. इस डबल अटैक में पुलवामा में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं, अनंतनाग में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्‍मी हुए हैं. घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलवामा के कोर्ट परिसर में बने पुलिस गार्ड पोस्ट पर आज सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं, तीन जवानों के घायल होने की सूचना है. आतंकी पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर फरार हो गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

अनंतनाग में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्‍मी

वहीं, अनंतनाग में भी आतंकियों ने सीआपीएफ पार्टी पर हमला किया है. आतंकियों ने अनंतनाग के जंगलात मंडी में पेट्रोलिंग कर रहे सीआपीएफ कंपनी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्‍मी हो गए. जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है.

रमज़ान में नहीं होगा सैन्य ऑपरेशन

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमज़ान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. भारत सरकार की ओर से कहा गया कि आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे. बता दें, केंद्र सरकार ने राज्‍य सरकार की मांग पर जम्‍मू-कश्‍मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया है.

Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस आदेश की जानकारी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को दी. केंद्र के इस आदेश के मुताबिक, रमजान के महीने में सुरक्षाबल जम्‍मू कश्‍मीर में कोई ऑपरेशन नहीं चलाएंगे. हालांकि, सुरक्षाबलों के पास ये अधिकार है कि किसी भी हमले के दौरान वो जवाबी कार्रवाई कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement