झारखंड की राजधानी रांची में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है. झड़प शुक्रवार रात डोरंडा थाना क्षेत्र के मानिक टोला इलाके में हुई.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शनिवार को हिनू चौक का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने मानिक टोला में बीती रात हुई झड़पों के बाद पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय से इलाके में कड़ी निगरानी रखने को कहा.
रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात ही मानिक टोला इलाके में CRPC की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई थी, जबकि रांची में इसे शनिवार को लागू किया गया है. इसके तहत जुलूस और ग्रुप में एक जगह जमा होना निषिद्ध है.
उपायुक्त ने बताया कि कम से कम 60 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, 'बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है.'
गौरतलब है कि इलाके में में शुक्रवार रात से ही झड़प की छिटपुट घटनाएं हो रही हैं.
इनपुट: भाषा
aajtak.in