हिट एंड रन केस: टैम्पो ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में बुधवार सुबह 5.40 बजे एक शख्स को टैम्पो से टक्कर मारकर जान लेने के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम राजेश है. उसके टैम्पो को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक मतिबुल का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Advertisement
आरोपी ड्राइवर राजेश (राइट) गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर राजेश (राइट) गिरफ्तार

मुकेश कुमार / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में बुधवार सुबह 5.40 बजे एक शख्स को टैम्पो से टक्कर मारकर जान लेने के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम राजेश है. उसके टैम्पो को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक मतिबुल का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के सुभाष नगर इलाके में बुधवार सुबह 5.40 बजे मतिबुल नामक शख्स अपनी नाइट ड्यूटी खत्म कर पैदल डीडीयू अस्पताल की तरफ जा रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए टैम्पो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. वह वहीं गिर पड़ा. टैम्पो ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और कुछ देर रुकने के बाद वहां से फरार हो गया.

इस बीच लोग आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने भी उस घायल की मदद नहीं की, जबकि वह तड़पता रहा. इसी बीच एक शख्स आया और उसका मोबाइल लेकर चलता बना. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे देख लोगों की रूह कांप गई. दिल्ली के बेदिल लोगों में से एक ने भी घायल की मदद को अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाया.

बताते चलें कि मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. घर में तीन बेटियां हैं. यहां अकेला रहता था. दिन में ईरिक्शा चलने के साथ ही रात में चौकीदारी का काम भी करता था. वह किसी का बेटा, पति और पिता था, लेकिन दो घंटे तक देश की राजधानी दिल्ली में बीच सड़क पर तड़प-तड़प कर मर गया. एक भी इंसान उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement