रायबरेली में मुलायम बन गए भगवान, सपा के झंडे के साथ होती है पूजा

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने हाल ही में अपना 77वां जन्मदिन मनाया है. प्रदेश में मुलायम के समर्थकों की कमी नहीं है लेकिन समर्थकों के बीच एक समर्थक ऐसा भी है जिसने मुलायम सिंह का मंदिर ही बनवा दिया है.

Advertisement
रायबरेली में बना सपा सुप्रीमो मुलायम का मंदिर रायबरेली में बना सपा सुप्रीमो मुलायम का मंदिर

अनूप श्रीवास्तव

  • रायबरेली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने हाल ही में अपना 77वां जन्मदिन मनाया है. प्रदेश में मुलायम के समर्थकों की कमी नहीं है. लेकिन रायबरेली के रहने वाले रामबाबू उन सब समर्थकोें में से अलग हैं उन्होंने मुलायम का मंदिर ही बनवा दिया है. मुलायम को भगवान मानने वाले रामबाबू के बनाए मंदिर में मुलायम की तस्वीर लगी हुई है जिसमें सुबह-शाम मुलायम की तस्वीर की  पूजा होती है.

पेशे से किसान रामबाबू ने मन्नत मांगी थी कि यूपी में मुलायम की सरकार आने पर वह उनका मंदिर बनवाएंगे. रामबाबू के मुताबिक बसपा की सरकार में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि अगर मुलायम सिंह की पार्टी सता में आती है तो वह मुलायम दरबार मंदिर बनवाएंगे. राम बाबू कहते हैं कि,' भगवान इंसान के रुप में ही धरती पर आते हैं और वह मुलायम को भी भगवान का अवतार मानते हैं.' राम बाबू मुलायम के साथ विध्यवासिनी के दर्शन के लिए जाने की इच्छा रखते हैं.

मुलायम के साथ होती है सपा के झंडे की पूजा
रायबरेली रोड़ पर बछरावां के पास बने मंदिर के अंदर मुलायम की मूर्ति नहीं है. मंदिर में मुलायम की तस्वीर व उसके पीछे सपा पार्टी का झंड़ा लगाकर पूजा की जाती है. रामबाबू का परिवार भी मंदिर बनने से खुश हैं. रामबाबू की पत्नी मुलायम को अपना पिता समान मानती हैं. उनका कहना है उनके पति ने मुलायम का मंदिर बनवाकर एक निशानी बनाई है. उनके मुताबिक मंदिर बनने से गांव वाले भी काफी खुश हैं. अब ग्रामीण मुलायम के गांव में आने का इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement