80 पैसे में 1GB 4G डेटा दे रही है यह कंपनी, पर ये हैं शर्तें..

सिर्फ  80 पैसे में 1G 4G डेटा. हैरानी हो सकती है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीनॉर ने ऐसा ऑफर शुरू किया है और पैक की कीमत 47 रुपये रखी गई है.

Advertisement
Telenor (फाइल फोटो रॉयटर्स) Telenor (फाइल फोटो रॉयटर्स)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

नॉर्वे की टेलीकॉम कंपनी टेलीनॉर ने भारत के सर्कल्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत 47 रुपये के खास रीचार्ज पर 56GB 4G डेटा दिया जाएगा. इस डेटा की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. हालांकि इस कंपनी का 4G नेटवर्क फिलहाल कुछ सर्कल में ही है.

लेकिन इस प्लान की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि यह चुनिंदा कस्टमर्स के लिए ही है. यानी जिनके पास इस प्लान के बारे में मैसेज मिला है वो ही इसे ऐक्टिवेट करा सकता है.

Advertisement

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे प्लान चुनिंदा कस्टमर्स को मिलने शुरू हो गए हैं . बताया जा रहा है कि इस प्लान के तहत हर दिन कस्टमर्स 2GB डेटा यूज कर सकते हैं. यानी रिलायंस जियो को अपने स्तर पर टक्कर देने के लिए टेलीनॉर ने ये प्लान लॉन्च किया है. लेकिन जियो का ऐसा ही प्लान 303 रुपये में आता है और हर दिन 1जीबी डेटा यूज किया जा सकता है. फिर भी जियो और टेलीनॉर के इस प्लान को कंपेयर करना सही नहीं होगा, क्योंकि ये सिर्फ चुनिंदा सर्कल और कुछ यूजर्स के लिए ही है. जियो का प्लान देश भर के सभी यूजर्स के लिए है.

भेजे गए मैसेज में लिखा गया है कि 1GB 4G डेटा सिर्फ 80 पैसे में. गौरतलब है कि इस प्लान में कॉलिंग शामिल नहीं.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से जियो को मात देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन ने पोस्टपेड कस्टमर्स को 24 से 30 जीबी 4G डेटा देना शुरू किया है जिसकी वैलिडिटी तीन महीन की है.

टेलीकॉम टॉक के मुताबकि इसके अलावा भी टेलीकॉम के दूसरे आकर्षक प्लान भी हैं. इनकी शुरुआत 11 रुपये से है जिसमें 1GB 4G डेटा मिलता है. दूसरा प्लान 147 रुपये का है जिसमें 2GB 4G डेटा मिलता है.

हाल ही में एयरटेल ने Telenor के भारतीय बिजनेस को खरीदने का ऐलान किया है. आने वाले दिनों में साफ होगा कि टेलीनॉर यहां अपने नाम से बिजनेस करता रहेगा या फिर इसके सभी कस्टमर्स एयरटेल में चले जाएंगे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement