5 करोड़ की बस खरीदने पर घिरे तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की शनिवार से शुरू होने वाली राज्य की यात्रा के लिए एक बुलेट प्रूफ़ मर्सिडीज़ बेंज़ बस खरीदी गई है. इस बस की कीमत 5 करोड़ है.

Advertisement
K Chandrashekhar Rao K Chandrashekhar Rao

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की शनिवार से शुरू होने वाली राज्य की यात्रा के लिए एक बुलेट प्रूफ मर्सिडीज बेंज बस खरीदी गई है. इस बस की कीमत 5 करोड़ है.

यह बस शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद लाई गई. बस की देखरेख की ज़िम्मेदारी राज्य परिवहन निगम की होगी. मुख्यमंत्री दफ्तर के एक प्रवक्ता के मुताबिक, ‘हमारे मुख्ययमंत्री राज्य परिवहन निगम की बस में ठीक वैसे ही सफर करेंगे जैसे प्रदेश के आम लोग करते हैं.’

Advertisement

CM के आराम के लिए बिस्तर तक नहीं: प्रवक्ता
इस बस को लेकर सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर राव की आलोचना की गई, लेकिन सरकार को यह बस लग्जरी नहीं लगती. सीएम दफ्तर के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘सही मायने में यह लक्जरी बस नहीं है, क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री के आराम के लिए एक बिस्तर तक नहीं है. बस में मुख्यमंत्री दफ्तर के उन 12 अफसरों के लिए सीट का इंतजाम किया गया है जो उनके साथ यात्रा करेंगे और इस दौरान दफ्तर के काम-काज से जुड़ी मीटिंग करेंगे.’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्हें यात्रा के दौरान आराम करने के लिए बिस्तर से ज्यादा, ऐसी जगह की जरूरत है जिसका इस्तेमाल वह दफ्तर के काम-काज के लिए कर सकें. इस बस के भीतर एक सीढ़ी भी बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल बस के अंदर से उसकी छत पर पहुंचने के लिए किया जा सकेगा, ताकि चंद्रशेखर राव यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement