बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की ओर से आयोजित मानव श्रंखला कार्यक्रम के बहाने उनपर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है अब नीतीश जी अकेले घर बैठकर कागज पर ही श्रंखला बनाएंगे.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज नीतीश कुमार को पश्चाताप के साथ राजद के बेजोड़ जनसमर्थन का एहसास हो गया होगा.
सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में रविवार को बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ पटना में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था. तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम को असफल बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की वजह से यह आयोजन विफल साबित हुआ, जबकि बीती 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला ने विश्व रिकार्ड बनाया था. उस समय कांग्रेस और आरजेडी नीतीश कुमार के साथ सरकार में शामिल थी.
तेजस्वी का मानना है कि आरजेडी के समर्थन की वजह से ही पिछली मानव श्रृंखला सफल रही थी. लेकिन इस बार महागठबंध टूटने की वजह से यह आयोजन विफल साबित हुआ. पिछले साल जब बीजेपी विपक्ष में थी तब भी वो मानव श्रृंखला के समर्थन में खड़ी थी, जबकि इस बार आरजेडी और कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए इस आयोजन का पूरी तरह से बहिष्कार किया है.
सुजीत झा