'नीतीश अपराध को लेकर जवाब नहीं देते, लेकिन मेरे ऊपर ट्वीट करते हैं'

तेजस्‍वी ने आगे कहा, सवाल यह है कि जब प्रधानमंत्री जैसे पद बैठा शख्‍स मुख्‍यमंत्री के डीएनए को लेकर बात करे. क्‍या ये शोभनीय है. नीतीश कुमार जी ने नरेंद्र मोदी के बारे में क्या-क्या कहा, इसके लिए किसको जिम्‍मेदार ठहराएं. 

Advertisement
तेजस्वी यादव (फाइल) तेजस्वी यादव (फाइल)

रणविजय सिंह / सुजीत झा

  • पटना,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के बयान पर कहा, लालू जी ने साफ तौर से कहा है कि वो इस बयान को स्‍वीकार नहीं करते. तेजप्रताप जी ने भावनाओं में आकर ये बयान दिया. किसी भी बेटे को पता चलेगा कि उसके पिता के खिलाफ साजिश हो रही है तो उत्‍तेजना में ऐसा हो जाता है.

Advertisement

शराब माफिया के साथ तस्‍वीर लेते हैं नितीश

तेजस्‍वी ने आगे कहा, सवाल यह है कि जब प्रधानमंत्री जैसे पद बैठा शख्‍स मुख्‍यमंत्री के डीएनए को लेकर बात करे. क्‍या ये शोभनीय है. नीतीश कुमार जी ने नरेंद्र मोदी के बारे में क्या-क्या कहा, इसके लिए किसको जिम्‍मेदार ठहराएं.  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने कहा, नितीश कुमार ने ट्वीट किया कि 'जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!' मुख्यमंत्री जी अगर आप भ्रष्टाचार को काबू में रखते हैं, एक के बाद एक हो रहे घोटाले को काबू में रखते हैं, देश भक्ति वो होती है.

मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम जब तक जिंदा हैं तब तक बिहार में शराब नहीं बिकेगी. और खुद ही शराब माफिया के साथ बैठकर तस्वीर लेते हैं. आज शराब माफिया पुलिस को गोली मारकर शराब बेचने का काम कर रहे हैं. क्या यह देशभक्ति है? आप किस लिए बैठे हुए हैं.  

Advertisement

हमें जान की परवाह नहीं

तेजस्वी ने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा कम करने कि हमें चिंता नहीं है। यही देशभक्ति है. असली देशभक्ति ये है कि बिना डर के जनता की आवाज को उठाओ और मजबूती के साथ लड़ो. तानाशाहियों के खिलाफ लड़ो, यही तो देश भक्ति है. हमें जान चले जाने की परवाह नहीं है. हम लोग पूछते हैं कि 12 करोड़ जनता को क्या सुरक्षा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री जी अपराध बढ़ रहा है उसका कोई जवाब नहीं, लेकिन हमारे ऊपर ट्वीट करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement