तेजस्वी यादव के स्वागत पोस्टर में दिखा रेप का आरोपी MLA

तेजस्वी यादव 30 अक्टूबर को नवादा में संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली करने जा रहे हैं. पूरे नवादा शहर में उनके स्वागत के पोस्टर बैनर लगे हैं, लेकिन इस सब के बीच वहां के आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव का चेहरा भी पोस्टरों में दिख रहा है. जिन पर रेप का आरोप है.

Advertisement
नवादा में लगे पोस्टर नवादा में लगे पोस्टर

सुजीत झा / वरुण शैलेश

  • पटना,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आजकल बिहार में संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली और न्याय यात्रा पर हैं. इन रैलियों में वह नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसमें वह राज्य में कानून-व्यवस्था का सवाल भी उठा रहे हैं.

तेजस्वी यादव 30 अक्टूबर को नवादा में संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली करने जा रहे हैं. पूरे नवादा शहर में उनके स्वागत के पोस्टर बैनर लगे हैं, लेकिन इस सब के बीच वहां के आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव का चेहरा भी पोस्टरों में दिख रहा है.

Advertisement

राजबल्लभ यादव पर नाबालिग के साथ बलात्कर का आरोप है और वह जेल में बंद हैं. पोस्टर में तेजस्वी यादव या उनके परिवार का फोटो का साइज काफी छोटा दिख रहा है, लेकिन राजबल्लभ यादव की तस्वीर बड़ी दिख रही है. ऐसा लगता है कि इन्होंने कुछ बड़ा काम किया होगा.

इस पोस्टर में निवेदक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नवादा है यानी पार्टी ने यह पोस्टर बनवाया है. आश्चर्य की बात है कि इतना बड़ा आरोप लगने के बाद भी आरजेडी ने राजबल्लभ को पार्टी से नहीं निकाला, जिसे लेकर बीजेपी और जेडीयू लगातार हमलावर रहते हैं.

राजबल्लभ यादव पर 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का बलात्कार करने का आरोप है. इस आरोप में मार्च 2016 में राजबल्लभ को गिरफ्तार किया गया था. राजबल्लभ पर आरोप है कि जन्मदिन के बहाने लड़की को अपने नवादा स्थित घर पर बुलाकर उन्होंने उसके साथ दुराचार किया था.

Advertisement

गौरतलब है कि नालंदा की रहने वाली लड़की ने फरवरी 2016 में मामला दर्ज कराया तो धमकी भी दी गई. बालू माफिया के रूप में कुख्यात राजबल्लभ यादव का नवादा इलाके में काफी दबदबा है. भले ही इसकी जानकारी तेजस्वी यादव को न हो, लेकिन अगर बिहार में वह विकल्प बनना चाहते हैं तो ऐसे चेहरों से परहेज करना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement