भंसाली के साथ मारपीट पर तेजस्वी बोले- याद रखिए, घटना बीजेपी शासित राज्य में

भंसाली और उनकी टीम के साथ मारपीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा हिंदुस्तानियों को आपस में लड़वाना चाहती है.

Advertisement
 तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव

अभि‍षेक आनंद / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ जयपुर में हुई मारपीट की घटना पर राजस्थान सरकार की आलोचना की है. तेजस्वी ने कहा कि यह बात याद रखने की है कि घटना एक बीजेपी शासित प्रदेश में हुई है.

भंसाली और उनकी टीम के साथ मारपीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा हिंदुस्तानियों को आपस में लड़वाना चाहती है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि भंसाली के साथ हुई घटना अगर बिहार में हुई होती तो उसके बाद पूरे देश में बिहार में जंगलराज को लेकर चर्चा गर्म हो जाती.

Advertisement

तेजस्वी ने बॉलीवुड के फिल्मकारों को बिहार में आकर फिल्म शूटिंग करने का न्योता भी दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में हर प्रकार की सहायता दी जाएगी. तेजस्वी के इस न्योते का जाने-माने उपन्यासकार चेतन भगत ने भी स्वागत भी किया है. चेतन भगत ने लिखा- 'तेजस्वी को मेरी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में हर प्रकार से मदद करने के लिए धन्यवाद.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement