तेजस्वी यादव का आरोप- लॉकडाउन में RJD को बांटने की प्लानिंग कर रहे थे नीतीश कुमार

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले रघुवंश प्रसाद जैसे दिग्गज समेत कुछ अन्य नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़ दिया है. चुनाव से पहले आरजेडी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि जो नेता गए हैं, उन्हें कोई पहचानता तक नहीं है.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

  • बिहार में चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा
  • आरजेडी के कई नेताओं ने बदला पाला
  • तेजस्वी बोले- नीतीश कर रहे थे बांटने की प्लानिंग

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले रघुवंश प्रसाद जैसे दिग्गज समेत कुछ अन्य नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़ दिया है. चुनाव से पहले आरजेडी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि जो नेता गए हैं, उन्हें कोई पहचानता तक नहीं है. साथ ही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरजेडी को बांटने की प्लानिंग का आरोप लगाया.

Advertisement

बिहार में नेता विपक्ष और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने इस्तीफा दिया है, वो महत्वहीन थे. यहां तक कि उन्हें कोई पहचानता तक नहीं है. बता दें कि आरजेडी के पांच एमएलसी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पाले में चले गए हैं.

हालांकि, वरिष्ठ नेता और लालू यादव के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका इस्तीफा पार्टी चीफ ने अस्वीकार कर दिया है. रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद रामा सिंह को आरजेडी में लाने से वो नाराज थे. हालांकि, इससे पहले भी रघुवंश प्रसाद कई बार नाराज हो चुके हैं, लेकिन हर बार लालू उन्हें मना लेते थे. इस बार भी तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है.

Advertisement

लालू के करीबी रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा, RJD को चुनाव में कहीं महंगा न पड़ जाए

लॉकडाउन में प्लानिंग कर रहे थे नीतीश कुमार

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि 90 दिन के लॉकडाउन के दौरान वो आरजेडी को बांटने की प्लानिंग कर रहे थे, इसीलिए वो घर से बाहर नहीं आए. साथ ही उन्होंने ये भी सवाल किया कि नीतीश कुमार बताएं उन्होंने 15 साल में क्या किया है.

वहीं, तेजस्वी ने पार्टी नेताओं के दूसरे पाले में जाने पर कहा कि चुनाव से पहले पाला बदलना आम बात है, जो नेता गए हैं उनका कोई महत्व नहीं था. लेकिन सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पर उन्होंने बताया कि उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement