रविवार को पार्टी के 24वें स्थापना दिवस के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने स्वीकार किया है कि उन 15 साल में तेजस्वी तो था भी नहीं सरकार में, लेकिन फिर भी हम से अगर कोई भूल हुई होगी तो हमको माफ कीजिएगा. जिसके पास रीढ़ की हड्डी होती है वही झुकता है. जनता ने हम लोगों को सजा भी दी है और 15 सालों तक विपक्ष में बैठाया है.
2035 में दिल्ली भी फतह कर सकते हैं
तेजस्वी ने कहा कि अगर आरजेडी के लोग कुर्बानी देने को तैयार हो जाएं तो 2035 तक उनकी पार्टी दिल्ली भी फतह कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी के लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो कोई माई का लाल उन लोगों को हरा नहीं सकता है. तेजस्वी ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि उनकी पार्टी में लोग पार्टी हित से पहले निजी हित को तरजीह देते हैं.
तेजस्वी ने कहा,"जिस दिन हमारी पार्टी के लोग थोड़ा धैर्य दिखाएंगे, मतभेद को मिटाएंगे, व्यक्तिगत हित को छोड़कर जिस दिन पार्टी हित में खड़े हो जाएंगे, हम दावा करते हैं 2035 में हम दिल्ली में झंडा फहरा देंगे. एक बार आरजेडी के ईमानदार सिपाही एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो कोई माई का लाल हम लोगों को हरा नहीं सकता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने सवाल पूछा कि उनके 15 साल के शासनकाल के दौरान प्रदेश में जितने भी घोटाले हुए हैं उसकी माफी वे कब मांगेंगे?
डीएनए की गाली भी झेल गए नीतीश
तेजस्वी ने 2015 विधानसभा चुनाव के बहुचर्चित जुमले 'डीएनए' को याद किया और नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया, "नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी लज्जा नहीं है. ऐसे व्यक्ति में क्या लज्जा होगी जो डीएनए की भी गाली सुनकर नतमस्तक हो जाए. उनके अंदर कोई अंतरात्मा नाम की चीज नहीं रह गई है. हमको तो लगता है कि बंगाल की खाड़ी में उनकी अंतरात्मा डूब गई है."
तेजस्वी ने कहा देश जिस दौर से गुजर रहा है ऐसे में लालू यादव को बाहर रहना बेहद जरूरी था. उन्होंने कहा कि लालू की सबसे ज्यादा कमी इस वक्त संसद में महसूस की जा रही है.
पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में डूबी नीतीश की आत्मा, बीजेपी के लिए महंगाई अब भौजाई- तेजस्वी यादव
लालू एक विचार है जो झुकेगा नहीं
तेजस्वी ने कहा कि अपने जीवन में लालू यादव ने जो कुर्बानी और बलिदान दिया है उसका 5 फ़ीसदी बलिदान भी अगर आज आरजेडी के कार्यकर्ता करें तो आने वाले दिनों में आरजेडी को कोई नहीं रोक पाएगा. तेजस्वी ने कहा,"लालू ने कभी अपने नीति, सिद्धांत और विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया. लालू पटना में रहे या फिर उन्हें रांची के जेल में कैद कर दिया जाए पर लालू एक विचार है जो कभी झुकने का नाम नहीं लेगा."
RJD सिर्फ मुसलमानों-यादवों की पार्टी नहीं
तेजस्वी ने इस बात को भी खारिज किया कि आरजेडी केवल मुस्लिम और यादवों की पार्टी है. तेजस्वी ने कहा कि नए जमाने की आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है.
रोहित कुमार सिंह