तेजस्वी के बर्थडे पर सामने आए 5 दिन से 'लापता' तेजप्रताप

तेज प्रताप हर साल अपने छोटे भाई तेजस्वी के जन्मदिन पर साथ होते हैं और धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं मगर पिछले 5 दिनों से तेज प्रताप के लापता होने की खबरों से लालू परिवार काफी परेशान और तनाव में है.

Advertisement
तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव (फोटो: पीटीआई) तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव (फोटो: पीटीआई)

रोहित कुमार सिंह / दीपक कुमार

  • पटना,
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पिछले 5 दिनों से कहां हैं, इसको लेकर किसी के पास भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने आजतक से बातचीत करते हुए अपना ठिकाना बताया.

दरअसल, आज (9 नवंबर) को तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. तेजस्वी आज 29 साल के हो रहे हैं और उन्हीं के जन्मदिन में शिरकत करने के लिए तेज प्रताप यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं.

Advertisement

क्‍या कहा तेज प्रताप ने

आज तक से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि वह आज दिल्ली में हैं और अपने छोटे भाई के जन्मदिन में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह लगातार अपने परिवार के संपर्क में हैं और केवल मीडिया के लोग ही उनके गायब होने की खबरें चला रहे हैं. हालांकि, तेज प्रताप ने अपने ठिकाने का खुलासा करने और परिवार से लगातार संपर्क में रहने से ज्यादा कोई भी बात करने से इनकार कर दिया.

कई दिनों से थे गायब

बता दें कि तेज प्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दायर करने के बाद अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची के अस्पताल गए थे. रांची से वापसी के दौरान वह गया में ठहरे थे मगर अपने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वह अकेले ही गायब हो गए. गया के होटल से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव कहां गए, किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी.

Advertisement

वृंदावन जाने की थीं अटकलें

तेज प्रताप यादव के ठिकानों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही थीं. ऐसी खबरें आईं कि तेज प्रताप गया के बाद बनारस चले गए और यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद तेज प्रताप के वृंदावन चले जाने की भी खबरें आईं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement