आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव फिर से सुर्खियों में हैं. सरकार जाने के बाद भी सरकारी बंगले पर कब्जा जमाए बैठे तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उन्हें भगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बंगले में भूत छोड़ दिया था. पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि भूत से डरकर बीते सप्ताह उन्होंने सरकारी बंगला छोड़ दिया.
स्वास्थ्य मंत्री बनने पर मिला था बंगला
पटना में 3 देशरत्न मार्ग पर स्थित सरकारी बंगला तेज प्रताप यादव को स्वास्थ्य मंत्री बनने पर आवंटित किया गया था. 2015 में बिहार में चुनाव हुए थे. इस चुनाव में आरजेडी-जेडीयू और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए हुए चुनाव में महागठबंधन ने कुल 178 सीटें, जबकि बीजेपी ने 53 सीटें हासिल की थीं. महागठबंधन में 20 महीने के भीतर ही दरार आ गई और नीतीश कुमार ने लालू से दोस्ती तोड़ 27 जुलाई 2017 को दोबारा बीजेपी के साथ सरकार बना ली. इसके बाद अगस्त में राज्य भवन निर्माण विभाग ने आरजेडी और कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को आधिकारिक आवास खाली करने के नोटिस भेज दिए.
पिछले साल करवाया था 'दुश्मन मारन जाप'
तेज प्रताप के करीबियों के मुताबिक उन्होंने पिछले साल जून माह में 'दुश्मन मारन जाप' करवाया था. उस समय लालू के परिवार पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया था. इस पर तेज प्रताप ने पंडितों की राय पर अपने बंगले के दक्षिणी हिस्से वाले गेट को बंद करवा दिया था.
15 गुना ज्यादा किराया वसूलने की मिली थी चेतावनी
इधर, RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि तेज प्रताप ने राज्य भवन निर्माण विभाग से दूसरा नोटिस मिलने पर बंगला खाली किया है. सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप को पिछले साल अक्टूबर में दूसरी नोटिस थमाई गई थी. इसमें चेताया गया था कि अगर उन्होंने बंगला खाली नहीं किया तो उनसे 15 गुना ज्यादा किराया वसूला जाएगा. वहीं नीतीश सरकार में भवन निर्माण मंत्री रामेश्वर हजारी का कहना है कि तेजप्रताप ने अभी तक सरकार को बंगला खाली करने की कोई सूचना नहीं दी है.
अधिकतर धार्मिक और देसी अंदाज में दिखते हैं तेजस्वी
तेज प्रताप यादव धार्मिक प्रवृत्ति के होने के साथ-साथ अंधविश्वासी भी माने जाते हैं. वे कभी कृष्ण का रूप धर बंसी बजाते दिखते हैं तो कभी गौशाला में गायों को चारा खिलाते हुए नजर आते हैं. उनके देसी अंदाज की तस्वीरें भी वायरल होती रही हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी एक और तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे राजमिस्त्री का काम करते दिखे थे.
राहुल विश्वकर्मा